राष्ट्रीय हिंद समाज पार्टी के जिला अध्यक्ष अमित सिंह रावत ने गलवान घाटी में चीन के साथ मुकाबला करते हुए शहीद हुए अपने बहादुर सैनिकों को श्रद्धांजलि देते हुए शोक सभा किया


लखनऊ -शहीद हुए अपने बहादुर सैनिकों को श्रद्धांजलि देते हुए शोक सभा किया वहीं पर पार्टी के लखनऊ जिला अध्यक्ष अमित सिंह रावत ने आक्रोश जताते हुए कहा कि देश के पीएम मोदी जी कहते हैं कि भारत में ही नहीं हुए हैं तब सवाल यह उठता है की सैनिकों की शहादत कैसे हुई और कहां हुई वही जिलाध्यक्ष ने सवाल उठाया कि मोदी सरकार देश को गुमराह ना करें और हमारे भारत की सेना के क्षेत्र वादी चश्मे से देखने की साजिश भी ना करें जिला अध्यक्ष ने कहा कि मोदी सरकार मैं ही चीन भारत का नंबर 1 व्यापारिक सहयोगी बना है फिर चीनी सामान खरीदने व बेचने के लिए जनता दोषी कैसे हैं जनता से चीनी सामान बहिष्कार करने का फरमान क्यों दिया गया जनता मोदी सरकार उनके पार्टी के नेताओं को यह जवाब देना चाहिए देश की जनता से नेताओं की अपील करते हुए कहां की लद्दाख में नियंत्रण रेखा पर तनाव और भारत की चीन संबंधित नीति के मामले में सच को सामने लाने के लिए मोदी सरकार को बाध्य करें वहीं पर सरकार से पार्टी के जिला अध्यक्ष अमित सिंह रावत ने मांग किया कि उस क्षेत्र के हालात के बारे में देश को अंधकार में ना रखा जाए आगे अपने जारी बयान में कहा की यह वह सरकार है कि जो भारत के अंदर जनता के संघर्षों को दबाने के लिए हमेशा सीमा पर सैनिकों की दुआएं देती रहती है उसे आज यह बताना होगा कि क्यों भारतीय सैनिकों को निहत्थे ही जंग में उतार दिया गया जिसके कारण इतनी सारी जानें चली गई आगे शंभू होता भारत की रक्षा करने की मांग की