रायपुर. छत्तीसगढ़ सिंधी कल्याण समिति के प्रदेश महासचिव पूर्व महामंत्री शहर कांग्रेस कमेटी के सक्रिय व कर्मठ कॉन्ग्रेस पार्टी के सजग प्रहरी व सिंधी समाज के जागरूक वरिष्ठ समाजसेवी श्री अनेश बजाज को ऑल इंडिया कांग्रेस वर्कर्स कमिटी AICWC (G) मे राष्ट्रीय सचिव के पद पर नियुक्त किए जाने एवं छत्तीसगढ़ प्रदेश के प्रभारी पर्यवेक्षक बनाए जाने पर राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं फाउंडर श्री गौतम सिन्हा राष्ट्रीय महासचिव डॉक्टर हनुमान राव आईटी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री सुधीर महाजन का आभार व्यक्त किया गया.
अनेश बजाज की नियुक्ति राष्ट्रीय महासचिव डॉक्टर हनुमान राव जी की पहल वह अनुशंसा से राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री गौतम सिन्हा द्वारा की गई।
इस नियुक्ति के पश्चात इंडियन नेशनल कांग्रेस पार्टी के अनेश बजाज ने कहा कि मैं पूर्व की भांति निरंतर आगे भी निकट भविष्य में कांग्रेस पार्टी को मजबूत बनाने में कोई कसर नहीं छोडूंगा और कांग्रेस पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्षा श्रीमती सोनिया गांधी जी के हाथों को और मजबूती प्रदान करने के लिए अग्रसर रहूंगा।
अनेश बजाज ने आगे कहा कि मुझे जो जिम्मेदारी व जवाबदारी दी गई है मैं राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री गौतम सिन्हा जी, राष्ट्रीय महासचिव डॉक्टर हनुमान राव जी, पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री सुधीर महाजन जी को विश्वास दिलाता हूं कि पूर्ण कर्तव्य निष्ठा के साथ अपनी जिम्मेदारियों का निर्वाह करूंगा। अनेश बजाज ने कहा है कि मुझे खुशी है मैं कांग्रेस पार्टी का वर्कर हूं, सिपाही हूं, कार्य करता हूं वह मेरी नियुक्ति से मैं खुश हूं और इसके लिए मैं श्री राहुल गांधी जी श्रीमती प्रियंका गांधी जी का भी आभारी हूं। कांग्रेस व सिंधी समाज के वरिष्ठ नेता अनेश बजाज को इस नियुक्ति पर छत्तीसगढ़ सिंधी कल्याण समिति, सिंधु शक्ति, वीर हेमुकालानी समिति, छत्तीसगढ़ सेंट्रल सिंधी पंचायत, श्री राम मंडली, सिंधु विकास समिति, श्री राम युवा मंडली, संत कंवर राम समिति के अलावा कई संगठनों, बुजुर्गों, मुखियागणों, युवाओं, एवं महिलाओं के साथ कई गणमान्य जनों ने बधाइयां व शुभकामनाएं दी है। साथ ही इस नियुक्ति पर हर्ष व खुशी व्यक्त करते हुए सभी कांग्रेसी जनों एवं राष्ट्रीय नेताओं का आभार व्यक्त किया है।