शादी समारोह में घुस आया हाथी, हमले में बुजुर्ग की मौत

 


बिलासपुर।  सूरजपुर के प्रतापपुर विकासखंड अंतर्गत चेन्द्रा, हरिहरपुर में रविवार की देर रात शादी समारोह स्थल के करीब उस समय भगदड़ मच गई जब एक हाथी भटकते हुए गांव के अंदर पहुंच गया। गांव में ही एक घर में शादी के लिए पंडाल में काफी लोग मौजूद थे। हाथी ने पंडाल के पास खड़ी लड़की को पटक दिया, वहीं एक अधेड़ को पटककर कुचल दिया। हाथी के अचानक हमले से दहशत में लोग आ गए। दोनों को घायल अवस्था में मेडिकल कालेज अस्पताल अंबिकापुर लाया गया, जहां अधेड़ की मौत हो गई। हाथी के हमले में घायल लड़की का हाथ फैक्चर हो गया था।

जानकारी के मुताबिक रविवार को हरिहरपुर गांव में एक परिवार के यहां शादी समारोह था, जहां गांव के लोग व नाते रिश्तेदार जुटे थे। विवाह की प्रक्रिया चल रही थी, इसी बीच रात 11 बजे एक जंगली हाथी भटकते हुए गांव के अंदर से वैवाहिक स्थल तक पहुंच गया। शादी समारोह में शामिल होने परिवार के सदस्यों के साथ कोरिया जिले के चिरमिरी की रनिया नामक एक लड़की भी आई थी, जो अचानक हाथी को देखकर चिल्लाते भागने का प्रयास की लेकिन हाथी से वह बच नहीं पाई और हाथी उसको पटक दिया, जिसमें उसका हाथ फैक्चर हो गया।

 लड़की की चीख- पुकार सुनकर लोगों का ध्यान उस और गया तो उन्होंने हाथी को पंडाल से कुछ फासले पर देखा, जिससे भगदड़ की स्थिति बन गई, लोग इधर-उधर भागने लगे। हाथी को भगाने के लिए शोर मचाते गांव के लोग दौड़े इस दौरान हरिहरपुर निवासी चंद्रमोहन दुबे पिता दिवाकर नाथ दुबे (55) को हाथी पटक कर कुचल दिया, जिसमें उन्हें कमर व सीने में गंभीर चोटे आई थी। हाथी के जाने के बाद दोनों को मेडिकल अस्पताल लेकर स्वजन पहुंचे, जहां चंद्रमोहन दुबे की सोमवार को उपचार के दौरान दिन में 11.30 बजे मौत हो गई।